Saturday 14 October 2017

नहर की खंदी कटने से लगभग 50 एकड़ फसल हुयी जलमग्न पूर्व मॉध्यमिक विद्यालय में भी भरा पॉनी

कंचौसी
सहार ब्लॉक के सूखमपुर ग्राम में खंदी कटने से सूखमपुर  में किसानों की 50 एकड़ भूमि जलमग्न हो गयी एवं जल भराव के कारण पूर्व मॉध्यमिक विद्यालय भी आधे से ज्यादा जलमग्न हो गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा नहर विभाग को सूचित किया गया लेकिन अभी भी जल स्तर कम न होने के कारण कृषि भूमि व् विद्यालय दोनों जलमग्न है विद्यालय के एकल कक्ष व् शौचालय में जल भर जानें के कारण बच्चो को पॉनी में घुसकर शौचालय का उपयोग करना पड़ता है
विद्यालय के अध्यापक संतोष कठेरिया ने बताया बच्चो को जल भराव होने से खतरा भी है
 जिससे कभी भी खतरा बने रहने की संभावना रहती है
नहर विभाग के चीफ इंजीनियर से नहर का जल स्तर गिराने की गुहार लगाई गई है
जिससे विद्यालय का पॉनी बाहर निकाला जा सके
उधर नहर का जल स्तर अचानक बढ़ा दिया जाता है जिससे किसानों की धान की फसल खेतो में अधिक जल भराव के कारण बर्बादी की कगार पर है 
किसानों ने बताया कि अक्सर नहर में पॉनी अधिक छोड़ने से जल स्तर बढ़ जाता है जिससे माईनर में लगा बांध खुल जाता है जिससे गाँव में व् खेतो में जल भराव अधिक हो जाता है
कच्ची मिट्टी का बना बाँध तेज बहाव में बह जाता  है जिससे नहर से सटे खेतो में तेज बहाव से पॉनी घुस जाता

No comments:

Post a Comment